उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी इलाके के इस्लाम नगर मार्ग पर बृहस्पतिवार को एक निजी कोल्ड स्टोरेज के चेंबर की छत गिरने से मलबे में दबकर 5 लोगों की मौत हो गयी. अब तक एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों ने 11 लोगों को बचाया है. वहीं, इस मामले में कोल्ड स्टोरेज के मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

Join DV News Live on Telegram

संभल के जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि “अब तक हमने 11 लोगों को बचाया है और 5 लोगों की मृत्यु हुई है. NDRF अपने खोजी कुत्तों की मदद से फंसे लोगों को ढूंढ रहे हैं. हमने सुबह के लिए अपने बल को बढ़ाया है. NDRF और SDRF की दूसरी टीमें भी सुबह तक आएंगी. हमारी कोशिश राहत बचाव कार्य को जल्द से जल्द खत्म करने का है.

वहीं, पुलिस अधीक्षक (एसपी) चक्रेश मिश्रा ने कहा कि “यहां के मालिक, 2 नामजद लोगों के ख़िलाफ FIR दर्ज़ कर ली गई है. हमने 4 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. मुख्य आरोपी फरार हैं जिसकी तलाश की जा रही है. मलबा हटने के बाद ही इस बिल्डिंग के गिरने का असल कारण बता पाएंगे.”

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त करीब 30 से 40 मजदूर काम कर रहे थे और बड़ी संख्या में आलू की बोरियां रखी थीं. यहां अमोनिया गैस का रिसाव होने के कारण बचाव दल को राहत कार्य में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.