हम संरक्षक जीतनराम मांझी ने एकबार फिर रामायण और भगवान राम पर विवादित बयान दिया है. जीतनराम मांझी ने रामायण को काल्पनिक और रावण का भगवान राम से बड़ा बताया है. शुक्रवार को बिहार विधानसभा में बीजेपी के हनुमान चालीसा के पाठ पर जब मांझी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- राम से ज्यादा कर्मठ रावण थे. इसके साथ ही मांझी ने कहा कि वह रामायण को काल्पनिक मानते हैं.
Join DV News Live on Telegram
जीतनराम मांझी ने कहा- राम से बड़ा चरित्र है रावण का. राम से बड़ा कर्म है रावण का. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि- कल्पना के आधार पर राम और रावण की बात करने से बेहतर है कि बीजेपी नेता गरीबों की बात करें.
जीतनराम मांझी ने कहा कि वह हमेशा से कहते रहे हैं कि रामायण काल्पनिक है. राम और रावण दोनों काल्पनिक है. लेकिन कल्पना के आधार पर जो कहानी है उसके मुताबिक मेरा मानना है कि राम से बड़ा रावण थे. मांझी ने कहा कि रावण ज्यादा बड़े कर्मकांडी थे. मांझी ने कहा कि राम जब मुसीबत में होते थे तब उनकी मदज में अलौकिक सेवायें आती थीं, लेकिन रावण के लिए कुछ नहीं आता था.