बेतिया: यूट्यूबर मनीष कश्यप ने जगदीशपुर थाने में सरेंडर कर दिया है. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. बिहार पुलिस उसके घर की कुर्की की तैयारी में थी.

बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप ने जगदीशपुर थाने में सरेंडर कर दिया है. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. मनीष कश्यप ने उस समय पुलिस के सामने सरेंडर किया है, जब बिहार पुलिस उसके घर की कुर्की कर रही थी. यह जानकारी बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने दी.एफआईआर दर्ज होने के बाद ‘सच तक न्यूज’ के संचालक मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

Join DV News Live on Telegram

लेकिन जब वहां से भी कोई राहत नहीं मिली तो वह भागे फिर रहे थे. इधर, कई दिनों से यूट्यूबर मनीष कश्यप की तलाश कर रही बिहार पुलिस की ईओडब्ल्यू की टीम आज सुबह उनके घर कुर्की करने पहुंच गई. इसी बीच बचने का कोई अन्य उपाय न देखकर उन्होंने जगदीशपुर थाने में सरेंडर कर दिया.