अमृतपाल सिंह के चार साथियों पर एनएसए लगा दिया गया है. वे असम के डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं. पंजाब के डीजीपी ने बताया कि आईएसआई एंगल की जा रही है.

Join DV News Live on Telegram

खालिस्तान सपोर्टर अमृतपाल सिंह के खिलाफ पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है. इस बीच पंजाब के आईजीपी सुखचैन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में कई बड़े खुलासे किए हैं. अमृतपाल के जिन पांच साथियों को गिरफ्तार किया था उसपर एनएसए लगा दिया गया है. वे फिललाहल असम के डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं. डीजीपी की मानें तो अमृतपाल को पुख्ता तौर पर आईएसआई का समर्थन है और खासतौर पर इस एंगल से जांच की जा रही है.

केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने बताया कि अमृतपाल नशा मुक्ति केंद्र के नाम पर फिदायीन हमलावर तैयार कर रहा था। वह आतंकियों को तैयार कर रहा था। सब कुछ ISI के इशारे पर हो रहा था। पाकिस्तान से गैरकानूनी हथियार मंगवाकर इन्हीं सेंटरों में स्टोर किया जा रहा था। जिसके जरिए ही वह आनंदपुर खालसा फोर्स (AKF) तैयार कर रहा था। सब कुछ अमृत संचार के नाम पर किया जा रहा था।