France New Pension Scheme: फ्रांस में राष्ट्रपति मैक्रों द्वारा लाए गए नई पेंशन स्कीम में अब रिटायर होने की लीगल उम्र 64 साल होगी. सरकार द्वारा पेंशन पर किए जा रहे खर्च को कम करने के लिए यह नियम लाया गया है.

Join DV News Live on Telegram

फ्रांस पेंशन की आग में जल रहा है. सोशल मीडिया पर आ रहे वीडियोज में आप देख सकते हैं कि फ्रांस के शहरों में लोग नए पेंशन स्कीम के चलते लाखों की संख्या में सड़को पर हैं. आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि फ्रांस में पेंशन सुधार किया जा रहा है. इस नियम के तहत अब नौकरी से रिटायर होने की उम्र को 62 साल से 64 साल किया जा रहा है. हालांकि फ्रांस में इस नियम के विपक्ष में भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है. देखें जानकारी इस वीडियो रिपोर्ट में.