फिल्म डायरेक्टर कार्तिकी गोंसाल्वेस ने इंडिया को पहला ऑस्कर दिलाया. उनकी फिल्म द एलिफेंट व्हिस्पर्स को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में एकेडमी अवार्ड्स मिला, जिसकी हर तरफ चर्चा है. वहीं अब तामिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने कार्तिकी को सम्मानित किया है.
Join DV News Live on Telegram
कार्तिकी गोंसाल्वेस को यह सम्मान मंगलवार के दिन मिला. मुख्यमंत्री ने उन्हें राज्य सरकार की तरफ से एक करोड़ रुपये के चेक से नवाजा. बता दें, ऑस्कर में जीत दर्ज करना काफी गर्व की बात होती है, क्योंकि यह सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान होता है.
कार्तिकी गोंसाल्वेस ने ऑस्कर अवार्ड को तमिलनाडु, महिलाओं, संरक्षण और स्वदेशी समुदाय को डेडीकेट किया. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अपने होम स्टेट तमिलनाडु में इस अवार्ड को लाना उनके लिए काफी सम्मान की बात है. उन्होंने बताया कि वो निलगिरी से हैं और वहां होकर उन्हें काफी गर्व महसूस हो रहा है.
जब कार्तिकी चेन्नई पहुंची थीं तो एयरपोर्ट पर उनका काफी शानदार तरीके से स्वागत हुआ था. उसके बाद वो मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मिलने सचिवालय पहुंची.
ஆஸ்கார் விருது பெற்று உலக அளவில் தமிழ்நாட்டிற்கு பெருமை தேடித் தந்த “தி எலிஃபன்ட் விஸ்பரர்ஸ்” ஆவணப் படத்தின் இயக்குநர் செல்வி.கார்த்திகி கொன்சால்வ்ஸ் அவர்களை ஊக்குவிக்கும் வகையில்
1/2 pic.twitter.com/J2asZO28gh
— CMOTamilNadu (@CMOTamilnadu) March 21, 2023