PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच गए हैं. वे वर्ल्ड टीबी डे के मौके पर पीएम शहर के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ आयोजित कांफ्रेंस में हिस्सा लेंगे. इसी के ही साथ पीएम अपने संसदीय क्षेत्रवासियों को 1784 करोड़ रूपये की योजनाओं की सौगात देंगे. पीएम शहर में तकरीबन पांच घंटे रहेंगे. इस दौरान वो वन वर्ल्ड टीबी समिट को भी संबोधित करेंगे.
Join DV News Live on Telegram
पीएम मोदी का यह दौरा राजनीतिक लिहाज से बहुत खास माना जा रहा है. दरअसल देश की सत्ता पर काबिज होने का रास्ता उत्तर प्रदेश से ही होकर गुजरता है. 2024 में लोकसभा इलेक्शन हैं. ऐसे में अगर पीएम राज्य में एक्टिव नजर आ रहे हैं तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं है. बीजेपी इस बात को बखूबी जानती है कि यूपी की जनता के दिलों पर राज कैसे किया जाएगा.
At a programme in Varanasi tomorrow, 24th March, various development works would be inaugurated or their foundation stones would be laid. These include infra projects, STPs and LPG bottling plant. https://t.co/z9TpqBEL7G
— Narendra Modi (@narendramodi) March 23, 2023
पीएम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज देश के पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे की आधारशिला रखेंगे. साथ ही शहर को ओर एक कदम आगे ले जाने और यहां की जनता को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के मकसद को ध्यान में रखते हुए 1780 करोड़ रुपये लागत की 28 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसी के ही साथ पीएम संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी के मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
24th March is marked as World TB Day to spread awareness on aspects relating to TB and eliminating it. On this occasion tomorrow, I will be speaking at the ‘One World TB Summit’ in Varanasi. India is making numerous efforts to eliminate this disease. https://t.co/jcZ9tJsdtj
— Narendra Modi (@narendramodi) March 23, 2023
टीबी डे के मौके पर पीएम स्वास्थ्य,परिवार कल्याण मंत्रालय और संगठन स्टॉप टीबी पार्टनरशिप द्वारा आयोजित वन वर्ल्ड टीबी समिट में भाग लेंगे. इसी के ही साथ वो इस तीन दिवसीय कांफ्रेंस को संबोधित भी करेंगे. देश में छोटे टीबी रोकथाम इलाज (टीपीटी) की शुरुआत के रूप में टीबी मुक्त पंचायत और टीबी मरीजों के परिवार की देखभाल मॉडल को आरंभ करेंगे. बता दें कि वन वर्ल्ड टीबी समिट में 30 से ज्यादा देशों के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों भाग लेने वारणसी पहुंचे हैं.