खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह पिछले 11 दिनों से पंजाब पुलिस को चकमा देने में सफल रहा है. अब उसे लेकर बड़ी खबर आ रही है कि वो पंजाब में है और सरेंडर करने की योजना बना रहा है. इसकी भी जानकारी मिली है कि उसने पुलिस के सामने 3 शर्तें रखी हैं.

  • उसकी गिरफ्तारी को आत्मसमर्पण दिखाया जाए
  • उसे पंजाब की जेल में रखा जाए
  • जेल या पुलिस कस्टडी में उसकी पिटाई न की जाए

जानकारी मिली है कि पुलिस और अमृतपाल के बीच में कुछ धार्मिक नेता बिचौलिए का काम कर रहे हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि अमृतपाल दमदमा साहिब में सरेंडर कर सकता है. वहां अकाल तख्त के जत्थेदार जा सकते हैं.

Join DV News Live on Telegram

अमृतपाल सिंह सरेंडर के इरादे से ही पंजाब पहुंचा है. वहीं पुलिस ने कपूरथला जिले के फगवाड़ा कस्बे के छपरोड़ गांव के गुरुद्वारे से उत्तराखंड नंबर की लावारिस स्कॉर्पियो कार बरामद की है. माना जा रहा है कि अमृतपाल उत्तराखंड से इसी स्कॉर्पियो से यहां पहुंचा है. बाद में वो इनोवा में सवार होकर अमृतसर के लिए निकला, लेकिन रास्ते में पुलिस उसके पीछे पुलिस लग गई और तब से वो अंडरग्राउंड है.