अयोध्या: रामनवमी पर धर्मनगरी अयोध्या को योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक और तोहफा दिया है. अब श्रद्धालु रामलला के हवाई दर्शन भी कर सकेंगे. 15 दिन के ट्रायल पर यह सुविधा बुधवार से शुरू की गई है. हेलीकॉप्टर सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक राम नगरी का भ्रमण कराएगा.

पर्यटन विभाग के हेलीकॉप्टर से 7 मिनट में आकाश से ही रामलला के नगरी का श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे. इसके लिए प्रति व्यक्ति मात्र 3 हजार की दर से चुकाने होंगे. 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के ऊपर से हेलीकॉप्टर गुजरेगा.

Join DV News Live on Telegram

रामलला के दर्शन करने पहुंचे एक श्रद्धालु ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हम अपने दोस्तों के साथ दर्शन करने आए हुए थे, आते ही पता चला कि आज से रामलला के हवाई दर्शन करते हैं. हम पहले हवाई दर्शन करने वाले हैं. सीएम योगी सरकार की यह सुविधा बढ़िया है.