नगर पालिका परिषद सिवनी मालवा द्वारा कायाकल्प योजना अंतर्गत शहर के सभी वार्डों में सड़क निर्माण कार्य एवं आवश्यक मरम्मत कार्य किया जाना है जिसमें शहर के चिन्हित मार्गो पर कार्य होना है। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री कमल पटेल के कर कमलों से कायाकल्प योजना के अंतर्गत 1करोड़ 88 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया कार्यक्रम वार्ड क्रमांक 11 राधाबल्लभ मंदिर मार्ग सिवनी मालवा में कृषि मंत्री कमल पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहर के नागरिकों को आश्वस्त किया कि हमारे द्वारा शहर के नागरिकों की आवश्यकता अनुसार एवं नपा अध्यक्ष की विकास कार्यों की रणनीति अनुसार जो भी सहयोग होगा हमारे द्वारा किया जाएगा साथ ही दो करोड़ रुपए की राशि सिवनी मालवा में सब्जी मंडी बनाने के लिए भी प्रदाय की जाएगी एवं अन्य प्रकार की मांगों को भी स्वीकृत करने का प्रयास किया जाएगा।

Join DV News Live on Telegram

नपा अध्यक्ष रितेश जैन ने बताया कि हमारे द्वारा शहर की मूलभूत आवश्यकताओं को देखते हुए शासन स्तर पर अनेकों प्रस्ताव भेजे गए हैं जिसमें स्वीकृति मिलने पर जल्द ही कार्य शुरू किए जाएंगे जिसमें कायाकल्प योजना अंतर्गत सड़क निर्माण एवं आवश्यक मरम्मत कार्यों का शुभारंभ किया गया है जिसमें सभी वार्डों में चिन्हित 26 मार्गों पर कार्य शुरू किया जाएगा।

मुख्य नगरपालिका अधिकारी राकेश मिश्रा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार कायाकल्प योजना अंतर्गत जो राशि शासन स्तर से प्राप्त हुई है उसमें सड़क निर्माण एवं अन्य मरम्मत कार्य को लेकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य शुरू किया गया है इस अवसर पर नगर पालिका अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि नगर पालिका समस्त पार्षद एवं नागरिक उपस्थित रहे।

सिवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर