लखनऊ: माफिया अतीक अहमद की हत्या की जांच कर रहे एसआईटी को एक बड़ी जानकारी हाथ लगी है. अतीक और अशरफ की हत्या का आरोपी अरुण मौर्य, असद के व्हाट्सएप ग्रुप शेर-ए-अतीक का सदस्य रहा है। असद ने यह ग्रुप अतीक के लिए बनाया था। इस ग्रुप में अतीक का वीडियो और उसकी कहानी बताई गई। बाद में अरुण इस ग्रुप से अलग हो गए और 90 व्हाट्सएप ग्रुप के सदस्य बन गए।
Join DV News Live on Telegram
बता दें कि 15 अप्रैल की रात प्रयागराज के केल्विन अस्पताल परिसर में अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. दोनों को उस वक्त गोली मारी गई जब पुलिस उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जा रही थी। तीनों वेबसाइटों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन तीनों के नाम लवलेश, सनी और अरुण मौर्य हैं। एसआईटी मामले की जांच कर रही है।
एसआईटी ने इन तीनों को अपने कब्जे में ले लिया है। तीनों को कल सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 4 दिन का पुलिस रिमांड दे दिया गया। अब एस इन तीनों से पूछताछ कर रही है। एसआईटी ने इस मामले में बांदा से तीन युवकों को भी हिरासत में लिया है। तीनों अतीक हत्याकांड के दसवें लवलेश के दोस्त हैं।