सिवनी मालवा के ग्राम धर्मकुंडी मैं बने रेलवे गेट के कारण आम जनता एवं डायल हंड्रेड 108 एवं स्कूली वाहन को रोजाना दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है नागरिकों ने जानकारी देते हुए बताया कि धर्मकुंडी रेलवे ब्रिज घंटो तक बंद रहने के कारण आम जनता परेशान हो रही है।

Join DV News Live on Telegram

आम जनता की परेशानी को देखते हुए धर्मकुंडी मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया गया है लेकिन रेलवे के अधिकारी एवं ठेकेदार की मिलीभगत से आज दिनांक तक भी रेलवे ओवर ब्रिज तैयार नहीं हुआ है कई बार आम जनता ने इसे जल्द ही चालू करने के लिए रेलवे एवं आला अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से अवगत भी कराया लेकिन रेलवे के अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत से रेलवे ओवरब्रिज चालू करने में आनाकानी कर रहे हैं।

सूत्रों के हवाले से यह पता लगा है कि ब्रिज का काम पूरा हो चुका है लेकिन बृज को अभी तक आम जनता की सुविधा के लिए नहीं खोला गया है रेलवे ओवरब्रिज का कार्य 5 साल से किया जा रहा है लेकिन अभी तक ब्रिज का काम अधूरा ही है ठेकेदार को ब्रिज बनाने के लिए फुल 18 महीने का समय दिया गया था जबकि आज दिनांक तक लगभग 50 माह से अधिक हो चुका है और ब्रिज कार्य अधूरा है आम जनता लगातार परेशान हो रही है और ठेकेदार और रेलवे के आला अधिकारियों के प्रति आक्रोश है आम जनता यह भी मांग कर रही है कि दोषी ठेकेदार को दंड दिया जाए एवं बृज कार्य को तत्काल पूर्ण करके आम जनता के लिए खोला जाए

सिवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर