प्रयागराज : उमेश पाल हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पड़ताल में पता चला कि अतीक के एक करीबी वकील ने उमेश पाल की फोटो भेजकर जानकारी दी थी। अतीक ने इस काम के लिए उस वकील को आईफोन दिलवाया था। वकील अतीक और उससे जुड़े लोगों का बचाव करने के लिए कोर्ट जाता था।
Join DV News Live on Telegram
अतीक के करीबी इस वकील ने शूटरों को उमेश पाल की फोटो व्हाट्सएप के जरिए भेजी थी, ताकि उमेश पाल की ठीक से पहचान हो सके. वकील ने 23 फरवरी को अपने आईफोन से व्हाट्सएप पर उमेश पाल की कई तस्वीरें शूटरों को भेजी थीं।
जांच में पुलिस को इस वकील के खिलाफ कई सबूत मिले हैं। इस वकील का संबंध अतीक के बेहद खास वकील शौकत हनीफ से भी है। उमेश पाल अपहरण मामले में शौकत हनीफ को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। पुलिस अब इस वकील को हिरासत में लेकर पूछताछ की तैयारी कर रही है।