सीवनी मालवा: शिव शक्ति 27 कुंडी नक्षत्रातमक रूद्र महायज्ञ एवं भव्य श्री राम कथा का आयोजन ग्राम बाबरी में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर बाल योगी बाल कृष्ण दास पुष्कर महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि शिव शक्ति 27 कुंडीय नक्षत्रातमक रूद्र महायज्ञ एवं भव्य श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है।

Join DV News Live on Telegram

जिसमें दूर-दूर से अनेकों महाराज की पधारने की संभावना है एवं महाराज ने आम जनता से भी अपील की है कि इस कार्य में आकर अधिक से अधिक लोग लाभ उठाएं श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में कई प्रकार के विशेष अभियानों को भी रूप दिया जाएगा जिसमें की नर्मदा नदी में मच्छी पालन केंद्र एवं मच्छी की सुरक्षा के लिए एवं प्रकृति को बचाने के लिए भी कार्य किए जाएंगे एवं जागरूक किया जाएगा यज्ञ के द्वारा एवं प्रवचन ओं के द्वारा आम जनता तक यह जागरूकता फैलाई जाएगी की मछलियों को एवं प्रकृति को बचाना बहुत ही आवश्यक है।

श्री श्री 1008 मंडलेश्वर महाराज ने अपने कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि यज्ञीय मुख्य कार्यक्रम

1. दिनांक- 29 अप्रैल 2023 से 5 मई 2023 तक शनिवार, 29 अप्रैल 2023- श्री गणेश पूजन, कलश यात्रा,दशविधि स्नान, ब्राह्मण वर्ण मंडप प्रवेश

2. श्री राम कथा परम्भ रविवार 30 अप्रैल 2023- अरणी मंधन, अग्नि प्रवेश, हवन प्रारम्भ शुक्रवार, 5 मई 2023- पूर्णाहुति, भंडारा

3. विश्राम यज्ञ का समय – प्रातः 8.00 से 12.00 बजे तक श्री राम कथा का समय – दोपहर 3.00 से शाम 6.00 बजे तक 6 अप्रैल से 5 मई 2023 कल्पवास एवं 5 मई भव्य हनुमान जयंती शौभा यात्रा

सिवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर