बारामती: हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें बताया गया था कि जनसंख्या के मामले में भारत ने चीन को बढ़त दे दी है. यह बढ़ती हुई जनसंख्या देश के लिए चिंता का विषय है। अब इस मुद्दे पर महाराष्ट्र के सबसे बड़े नेता अजित पवार का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि अब बढ़ती आबादी पर ठोस कदम उठाने की जरूरत है. इसके लिए सरकार को कार्ययोजना तैयार करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस सांसद व विधायक के 2 से अधिक बच्चे हों उन्हें किसी भी सरकार की सुविधा नहीं दी जानी चाहिए और यह फैसला केंद्र सरकार ले सकती है और उसे जल्द फैसला लेना चाहिए.
Join DV News Live on Telegram
अजित पवार ने कहा कि दुनिया पर अपना ज़ोर नही। अब हमने चीन को भी पीछे कर दिया है। जब देश आजाद हुआ था तब देश की आबादी 35 करोड़ थी अब हम 142 करोड़ पहुच गए हैं और इसके लिए हम ज़िम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले मेरी CM से मुलाकात हुई तभी मैंने बोला था कि सभी राजनीतिक पार्टियों को इस मुद्दे पर गंभीर होना होगा। किसी भी जाति, पंत, धर्म का सहारा लेकर बोलते है ऊपर वाले कि देन है। अरे कैसा ऊपरवाले की देन है? इसमें हमसे ही चूक हो रही है। इसलिए दो बच्चों पर ही रुकना है यह तय होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि बगैर इसके अपने देश, शहर, राज्य की स्थिति नहीं सुधारने वाली। यह बात मैने राज्य सरकार को भी बोली। आप बारामती में भी देख रहे। यहां जो भी सरकारी पद पर हैं अगर उनके दो से ज़्यादा बच्चे होंगे तो उन्हें कोई भी सुविधा नही देना चाहिए। धीरे-धीरे बदलाव बारामती में आया। विलासराव देशमुख ने भी घबराते-घबराते 2 से ज़्यादा बच्चे होने पर जिला पंचायत, ग्राम पंचायत चुनाव नही लड़ने दिया। सहकारी चुनाव नही लड़ने दिया। लोगों ने मुझसे कहा कि सांसदों और विधायकों पर कोई करवाई क्यों नही होती? मैंने कहा यह निर्णय केंद्र के पास है। केंद्र को भी इस मामले में जल्द ही कोई फैसला करना चाहिए। जब ऐसे लोगों को सुविधा नही मिली।तब जनता भी जागरूक होगी।