हाल ही में ख़रीदे नए स्मार्टफोन में हुआ ब्लास्ट!
हाल ही के दिनो मे स्मार्टफोन्स में तकनीकी खरावियों को लेकर चर्चा तेज है बता दे OnePlus ने हाल ही में भारत में अपनी Nord Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च किया है। अब OnePlus Nord 3 स्मार्टफोन में ब्लास्ट होने की जानकारी सामने आई है। एक यूजर ने x यानी की ट्विटर पर वनप्लस नॉर्ड 3 में विस्फोट होने की जानकारी दी। वनप्लस के इस स्मार्टफोन को ऐमजॉन इंडिया से 18 जुलाई 2023 को खरीदा
यूजर रितेश कुमार मीना के मुताबिक, उन्होंने ऐमजॉन इंडिया से 21 जुलाई 2023 को वनप्लस नॉर्ड 3 स्मार्टफोन लिया था । और आधी रात को इस फोन में विस्फोट हो गया। रितेश का कहना है कि उनका 8 साल का बेटा इस हादसे में जैसे-तैसे बच गया। लेकिन उसके सुनने की क्षमता कम हुई है और कई दूसरी शारीरिक और मानसिक समस्या हो रही हैं।
फिलहाल चौथी क्लास में पढ़ रहे रितेश के बेटे का इलाज चल रहा है। वही यूजर का कहना है की भगवान की कृपया से उसके और उसके पूरे परिवार की जान बच गई लेकिन पूरा परिवार सदमे में है।