राठौर सामाजिक बंधुओं की सेवा का उद्देश्य, लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय!

सीवनी मालवा: राठौड़ तीर्थ उज्जैन के संस्थापक आरएन राठौर ने बताया कि राठौर तीर्थ स्वप्रेरित हे जिसका एक ही उद्देश्य है की मानव सेवा नारायण सेवा से प्रेरित होकर हमने राठौर समाज के सामाजिक बंधुओं की सेवा का उद्देश्य से इसका निर्माण किया जाना है, जिसमें विस्तार पूर्वक राठौर तीर्थ के 100 बिस्तर का आधुनिक हॉस्पिटल बनेगा जिसमें राठौर समाज के सभी बंधुओं का निशुल्क इलाज हो सकेगा इसी प्रकार तीर्थ में पांचो विधाएं होंगी जिसका उन्होंने विस्तार से उल्लेख कर बताया कि राठौर समाज के सामाजिक बंधुओं के लिए आधुनिक हॉस्पिटल एवं आधुनिक होस्टल, आनंद आश्रम, समाज के सांस्कृतिक धरोहर को सृजन करने हेतु म्यूजियम बनाना जिसमें राठौर समाज के सामाजिक धरोहर पुरोधा पदम श्री पद्मा विभूषण व्यक्तित्व खेल संगीत राजनीतिक व सामाजिक सेवा में उल्लेखनीय व्यक्तित्वों की मोम कि आकृति परिचय सहित होगी।

वहीं जिस में आने वाली पीढ़ी संपूर्ण समाज से परिचित होगी, एक मानव मंदिर का निर्माण होगा जिसमें समाज के सभी 40 गौत्र ( कुल ) के भेरु देवताओं की स्थापना अलग-अलग मंदिर के अंदर स्थान स्थापित किया जाएगा और जिस दिन राठौर समाज के कुल देवताओं की पूजा होती है उस दिन वहां पर मेला लगेगा शिला पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से रणछोड़ टेस्ट राठौर समाज के सभी सदस्य मौजूद रहे