12 सूत्री माँगो को लेकर प्रांतिय महिला स्व सहायता समूह महासंघ मध्यप्रदेश द्वारा किया जा रहा 3 दिवसीय धरना प्रदर्शन

प्रांतिय महिला स्व सहायता समूह महासंघ मध्यप्रदेश द्वारा नर्मदापुरम के पीपल चौंक पर विगत दो दिनों से 7 ब्लॉक की महिलाओं ने 12 सूत्री माँगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया है यह धरना 3 दिवसीय है, महासंघ की जिला अध्यक्ष ने बताया की हमारे द्वारा 12 सूत्री माँगे रखी गई है जिसमें मुख्य रूप से वेतन बृध्दि और प्रति बच्चे जो पैसा दिया जाता है उसे बढ़ाया जाये 100 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति का भुगतान किया जाये।

आम आदमी पार्टी नर्मदापुरम ने किया समर्थन

आप नर्मदापुरम जिला अध्यक्ष राजेंद्र मालवीय धरना स्थल पहुँचे एवं महिला स्व सहायता समूह की माँगों को सुना और इस आंदोलन में पार्टी की और से समर्थन करने को कहा, आप जिलाध्यक्ष राजेश मालवीय ने बताया कि प्रांतीय महिला स्व सहायता समूह मध्य प्रदेश द्वारा पूर्व से ही सरकार से माँग की जा रही है परंतु सरकार महिला स्व सहायता समूहों में काम कर रही महिलाओं की आवाज़ को निरंतर दबाने का काम कर रही है उनकी बातों को सुना नहीं जा रहा है, महिलाओं की माँगें जायज़ है सरकार को जल्द से जल्द महिला स्वसहायता समूह की माँगो को संज्ञान में लेते हुए पूरा करना चाहिए अन्यथा आम आदमी पार्टी महिला स्वसहायता समूह के साथ मिलकर उनके हक़ की लड़ाई को लड़ेगी और एक बड़े आंदोलन के रूप में सरकार को घेरने का काम करेगी।