मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत कामाख्या दर्शन के लिए 6 सितंबर व द्वारका के लिए 14 सितम्बर ट्रेन जाएगी। जिले से कामाख्या के लिए 96 एवं द्वारक के लिए 142 तीर्थयात्रियों को ले जाया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति कामाख्या तीर्थयात्रा के लिए 26 अगस्त तक एवं द्वारका तीर्थयात्रा के लिए 03 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं।

उप संचालक सामाजिक न्याय नर्मदापुरम फरहीन खान ने बताया जिले के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, नगरपालिका अधिकारी, साडा पचमढ़ी को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में योजना का लाभ लेने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करें। प्राप्त आवेदनों में यह ये देखें कि पूर्व में योजना का लाभ नहीं लिया गया है।

प्राप्त समस्त आवेदन पत्र कार्यालय उप संचालक सामाजिक न्याय को कामाख्या तीर्थयात्रा के लिए 26 अगस्त एवं द्वारका तीर्थयात्रा के लिए 3 सितम्बर शाम 7 बजे तक ईमेल के माध्यम से भिजवा दें।