प्रेरणा और प्रगति के जुड़ने से नए युग की नींव पड़ती है, MP इसी ताकत से आगे बढ़ रहा- PM मोदी
संत रविदास मंदिर का शिलान्यस और भूमिपूजन के बाद सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा संत रविदास स्मारक एवं संग्रहालय में भव्यता भी होगी और दिव्यता भी होगी. ये दिव्यता रविदास जी की उन शिक्षाओं से आएगी, जिन्हें आज आज स्मारक की नींव में जोड़ा गया है. सम्रस्ता की भावना के साथ इसमें 20 हजार से ज्यादा गांवों की, 300 से ज्यादा नदियों की मिट्टी आज इस स्मारक का हिस्सा बनी हैं. एक मुट्ठी मिट्टी के साथ साथ मध्य प्रदेश के लाखों परिवारों ने सम्रस्ता भोज के लिए एक-एक मुट्ठी अनाज भी भेजा है. इसके लिए जो 5 सम्रस्ता यात्राएं चल रही थीं आज उनका भी सागर की धरती पर समागम हुआ है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर सागर पहुंचकर संत रविदास मंदिर का शिलान्यस और भूमिपूजन किया. 11 एकड़ भूमि पर तैयार होने वाले संत रविदास मंदिर को बनाने में 100 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इस मंदिर में बनाने में नागर शैली के पत्थरों का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके साथ ही इसमें संगत हॉल, लाइब्रेरी, इंटरप्रिटेशन म्यूजिम, फूड कोर्ट का निर्माण किया जाएगा. साथ 14 हजार वर्ग फुट में तैयार होने वाले इंटरप्रिटेशन म्यूजियम में 4 गैलरी बनाए जाने की योजना है.