West Bengal Lok Sabha Seats Opinion Poll: देश में अगले साल लोकसभा चुनाव होना है. एनडीए को टक्कर देने के लिए 26 विपक्षी दलों का गठबंधन ‘INDIA’ बन गया है. इस गठबंधन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सत्तारूढ़ दल टीएमसी भी शामिल है. एक ताजा सर्वे की मानें तो ‘इंडिया’ गठबंधन पर बीजेपी नीत एनडीए अलायंस भारी पड़ रहा है. वहीं, पश्चिम बंगाल में इसके ठीक विपरीत बीजेपी पर टीएमसी भारी पड़ सकती है.
इंडिया टीवी सीएनएक्स ने यह सर्वे विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के बनने के बाद किया है, जिसे बीते महीने जुलाई के अंत में जारी किया गया. सर्वे में बीजेपी नीत एनडीए फिर से बहुमत को पार कर सकता है. एनडीए को 318 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि ‘इंडिया’ गठबंधन को 175 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान जताया गया है. सर्वे में अन्य के खाते में 50 सीटें रहने का अनुमान है. आइये जानते हैं कि पश्चिम बंगाल में किसका दबदबा रहने का अनुमान है.
पश्चिम बंगाल में किसको कितनी सीटें?
पश्चिम बंगाल में लोकसभा की कुल 42 सीटें है, जिसे लेकर जनता का मूड जानने की कोशिश सर्वे में की गई है. सर्वे के मुताबिक, राज्य में बीजेपी को 2019 के मुकाबले कम सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी की सीटों में बढ़ोतरी होने का अनुमान है. सर्वे के आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी को 12 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है, जबकि ममता बनर्जी की टीएमसी को 29 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान लगाया गया है. कांग्रेस को केवल एक सीट मिलने का अनुमान जताया गया है.
BJP को घाटा, TMC को फायदा
इस सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में बीजेपी को 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार घाटा होता दिख रहा है. पिछले चुनाव में बीजेपी को पश्चिम बंगाल में 18 सीटों पर जीत मिली थी, उस लिहाज से पार्टी को 6 सीटों का नुकसान हो सकता है. वहीं, 2019 में टीएमसी को 22 सीटें मिली थीं, इस प्रकार उसे 7 सीटों का फायदा मिल सकता है. 2019 में कांग्रेस को बंगाल में दो सीटों पर जीत मिली थी.