स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास और गरिमामय रूप से मनाया जा रहा है। हिल स्टेशन पचमढ़ी के राजभवन में राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल और जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउंड पर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। संभागीय मुख्यालय पर मुख्य कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शुरू होगा। समारोह में विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा पीटी प्रदर्शन एवं देशभक्ति गानों पर नृत्य प्रस्तुति दी जाएगी। सुबह 9.05 बजे मुख्य अतिथि परेड की सलामी तथा परेड निरीक्षण करेंगे। इसके बाद 9.20 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन करेंगे। 9.50 से 10:20 बजे तक मुख्य अतिथि द्वारा रंग-बिरंगे गुब्बारों को आसमान में छोड़ा जाएगा। हर्ष फायर एवं राष्ट्रगान धुन तथा परेड द्वारा मार्चपास्ट निकाला जाएगा। मुख्य अतिथि द्वारा प्लाटून कमांडरों से परिचय प्राप्त किया जाएगा तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया जाएगा। 10.20 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ होगे। सुबह 10: 40 बजे पुरस्कार वितरण के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।

 

स्वतंत्रता दिवस पर मंगलवार को एसपीएम नर्मदा स्टेडियम, आईटीआई, जिला पंचायत, एसपी ऑफिस, पुलिस थानों, नगरपालिका सहित सभी कार्यालयों में ध्वजारोहण हुआ।

राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित होंगे होमगार्ड के रामनाथ वर्मा

नर्मदापुरम होमगार्ड और आपदा प्रबंधन के उत्कृष्ट कार्यों के लिए. स्वतंत्रता दिवस पर लाल परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में नर्मदापुरम होमगार्ड में पदस्थ सीएचएम रामनाथ वर्मा को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान राष्ट्रपति पदक से सम्मानित करेंगे। रामनाथ वर्मा पूर्व में भी राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं।