“मेरी माटी – मेरा देश” अभियान के अंतर्गत तिरंगा झंडा यात्रा निकाली गई

बानापुरा शासकीय कुसुम स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी मालवा के स्टाफ तथा विद्यार्थियों के द्वारा “मेरी माटी – मेरा देश” अभियान के अंतर्गत तिरंगा झंडा यात्रा निकाली गई। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ मोहन सिंह गुर्जर ने बताया कि यह यात्रा महाविद्यालय से प्रारंभ होकर बानापुरा बस स्टैंड होते हुए नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए पुनः महाविद्यालय वापस आई।

विद्यार्थियों ने इस यात्रा के दौरान देशभक्ति से ओतप्रोत नारे लगाए। महाविद्यालय पहुंचने के पश्चात महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी डॉक्टर एस के सोनी ने विद्यार्थियों को झंडा संहिता से अवगत कराया तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर राजेश कुमार रघुवंशी द्वारा विद्यार्थियों को निशुल्क झंडे वितरित किए तथा विद्यार्थियों को “सेल्फी विद नेशनल फ्लैग” कार्यक्रम से जुड़ने के लिए प्रेरित किया तथा सभी विद्यार्थियों से कहा कि वे इस झंडे को पूरी गरिमा के साथ अपने घरों पर फहराएं।

कार्यक्रम में डॉ कल्पना स्थापक, डॉ एके यादव, डॉ एसके सोनी, डॉ मोहन सिंह गुर्जर, डॉ योगेश खंडेलवाल, डॉ जया कैथवास, डॉ आरती पडियार, डॉ अनुराग पथक, श्रीमती विजयश्री मालवीय, प्रेम नारायण परते, रमाकांत सिंह, श्रीमती सुमन यादव, प्रशांत चौरसिया, डॉ रश्मि सोनी, नवनीत सोनारे, श्रीमती गीता डोंगरे, कैलाश गड़वाल, डॉ प्राची सिंह, रोहित मालवीय तथा समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।