10 मीटर राइफल निशानेबाजी में 11 वर्षीय सिद्धि राजपूत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
जिला नर्मदा पुरम तहसीलदार सिवनी मालवा ग्राम बाबरिया भाऊ की बालिका ने 10 मीटर राइफल निशानेबाजी में सिवनी मालवा की सिद्धि राजपूत पिता राहुल राजपूत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया सिवनी मालवा ग्राम बाबरिया भाव की निवासी 11 वर्षीय सिद्धि राजपूत ने सभी को पीछे छोड़ते हुए और यह खिताब अपने नाम किया सिद्धि राजपूत निशानेबाजी में बहुत ही तेज एवं उसका निशाना बहुत ही सटीक है.
सिद्धि राजपूत अपने देश के लिए एवं अपने देश का नाम रोशन करना चाहती है 11 वर्षीय सिद्धि राजपूत आगे बढ़ते हुए स्टेट खेलना चाहती है एवं निशानेबाजी में अपने एवं अपने ग्राम क्षेत्र एवं भारत का नाम रोशन करना चाहती है सिद्धि राजपूत की इच्छा है कि वह निशानेबाजी में देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आए एवं सबसे कम उम्र की बालिका का यह सपना है कि वह देश का नाम रोशन करें एवं भारत देश के लिए निशानेबाजी में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन करें यह ग्राम वासियों ने एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने कुमारी सिद्धि राजपूत को बधाइयां दी वहीं सांसद प्रतिनिधि संदीप सिंह तवर ने भी सिद्धि राजपूत को बधाइयां दी