मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लोकभवन के सभागार में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के माध्यम से कुशल खिलाड़ी कोटे में चयनित 233 आरक्षियों को नियुक्ति पत्र दिया. उन्होंने कहा कि जिस ईमानदारी और पारदर्शी तरीके से आपका चयन हुआ है, आपसे भी राज्य सरकार को इसी ईमानदारी की उम्मीद है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपनी प्रैक्टिस को निरंतर बनाए रखते हुए जब तक सामर्थ्य है उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए, राज्य सरकार के लिए खेलिए, जब आपको लगेगा कि अब इससे अलग होना है तो फिर उत्तर प्रदेश पुलिस बल में उस संबंधित खेल के कोच के रूप में युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए तत्पर रहने के लिए कार्य करना होगा.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 6 साल में उत्तर प्रदेश पुलिस बल में भर्ती की प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से बढ़ाने का कार्य हुआ है, पहले हर भर्ती पर प्रश्न उठते थे, चयन प्रक्रिया पर प्रश्न खड़े होते थे… लेकिन 6 साल के अंदर प्रदेश में 1.54 लाख से अधिक पुलिस कार्मिकों की भर्ती प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश की पुलिस ने आज देश में उत्तर प्रदेश के परसेप्शन को बदलने का काम किया है, आज देश में कहीं भी कानून व्यवस्था की समस्या खड़ी होती है तो लोग कहते हैं कि उत्तर प्रदेश की पुलिस को बुला लीजिए, आम लोगों के मन में एक विश्वास पैदा हुआ है, हर तबके के मन में सुरक्षा का वातावरण बना है
इन आरक्षियों को सीएम के हाथों मिला नियुक्ति पत्र
नेहा, मुजफ्फरनगर (शूटिंग) मनीषा पाल, गाजियाबाद (शूटिंग) अंकुर, मुजफ्फरनगर (शूटिंग) पीयूष शर्मा, शामली (शूटिंग) अनमोल अरोड़ा, दिल्ली (शूटिंग) अग्रिमा त्रिपाठी, वाराणसी (वॉलीबाल) आंचल तोमर, शामली (वॉलीबाल) कुश सिंह, मऊ (वॉलीबाल) अतुल सिंह, गोरखपुर (वॉलीबाल) तनिष्क चौधरी, मुजफ्फरनगर (बास्केटबाल) अन्नासूया सनथजी नाथ, केरल (बास्केटबाल) बरखा सोनकर, वाराणसी (बास्केटबाल) मनसा बीपी, मैसूर (बास्केटबाल) मनाली बोरा, रघुराजनगर (बास्केटबाल) दिग्विजय सिंह शेखावत, जयपुर (बास्केटबाल) सहज कुमार पटेल, बडोदरा (बास्केटबाल) रुचिका सिंह, गुरुग्राम (साइक्लिंग) सहज बुरहान अली, मुरादाबाद (साइक्लिंग) मंगेश कुमार संखवार, प्रयागराज (जिम्नास्टिक) सनी सिंह, बलिया (जिम्नास्टिक) शुभम सिंह, वाराणसी (हैंडबाल) कमल, भिवानी (हैंडबाल) तृप्ति मिश्रा, प्रतापगढ़ (हॉकी) लोटला मैरी, विशाखापट्नम (हॉकी) प्रतीक निगम, लखनऊ (हॉकी) चंदन यादव, गाजीपुर (हॉकी) मो. हारिश, प्रयागराज (हॉकी) वर्षा तालियान, मेरठ (कबड्डी) अर्चना, सोनीपत (कबड्डी) निवेदिता पटेल, वाराणसी (कबड्डी) शुभम कुमार, मुजफ्फरनगर (कबड्डी) रिया वर्मा, हापुड़ (स्विमिंग) वंदना साहनी, वाराणसी (स्विमिंग) शुभम मिश्रा,उत्तर प्रदेश (स्विमिंग) निशिका राय, गाजीपुर (ताइक्वांडो मधु सिंह, मथुरा (ताइक्वांडो) हर्ष कुमार, हरिद्वार (वाटर स्पोर्ट्स) शोभित पांडे, देवरिया (वाटर स्पोर्ट्स) सागर चौधरी, रुड़की (वाटर स्पोर्ट्स) आदित्य सिंह, वाराणसी (वाटर स्पोर्ट्स) हर्शिता सिंह, कौशांबी (कुश्ती) तनु मलिक, उधम सिंह नगर (कुश्ती) अनूप कुमार, गोरखपुर (कुश्ती) अंकित, सोनीपत (कुश्ती)