पटेल ने 15 ग्रामो को वितरीत किए टेंकर
जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा चुनाव प्रबंधन मण्डलम सेक्टर और बीएलए की विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी हेतु विधानसभा क्षेत्र की मण्डलम अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी सह-प्रभारी और बीएलए की कार्यशाला अयोजित की गई, जिसमें क्षेत्रिय विधायक मुकेश पटेल से सभी को संबोधित करते हुए कहा की सभी मण्डलम सेक्टर और बीएलए अपने-2 बूथ लेवल पर पूर्ण तैयारी करें आगामी दो माह बाद चुनाव की घोषणा हो सकती है, इसलिए अपने-2 क्षेत्र में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं मजबूत रहना पड़ेगा, साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल से आये डॉ. संजय कामले प्रदेश सह-प्रभारी मण्डलम सेक्टर द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मण्डलम सेक्टर और बीएलए को क्या-क्या कार्य और केसे कार्य करना है इस संबंध में बताया , साथ ही मतदाता पुनिरीक्षण माह अगस्त अंत तक का समय है जो भी मतादाता हो और उसका नाम नमावली में नाम नहीं जुड़ा हो, नाम गलत हो आदि कार्य इसी माह में किया जाना है।
कमलनाथ प्रदेष अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी द्वारा दिये गये निर्देशो के बारे में भी विस्तृत से समझाते हुए बताया गया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर द्वारा संबंधित किया गया कि सभी कोग्रेस के पद्धाधिकारी, वरिष्ठ, युवा कार्यकर्ता अपने-अपने प्रभार क्षेत्र, सेक्टर और बूथ स्तर पर जोर सोर से कार्य करें ताकि अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र में पुनः मुकेश पटेल को विधायक बनाकर कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाना है.
विधायक पटेल ने 15 ग्रामों को टेंकर वितरीत किए
विधायक पटेल ने बताया की विधायक निधि से सोण्डवा विकास खण्ड और कट्ठीवाड़ा वि0ख0 के कुल 15 ग्रामों को टेंकर वितरीत किये टेंकर वितरण कर विधायक पटेल ने ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं को बताया की टेंकर सभी मिलजुल कर उपयोग करे जिसको भी जरूरत हो वो उपयोग करे इसमें किसी भी प्रकार का भेजभाव ना करे चाहे वो किसी भी पार्टी या दल का हो। विधायक पटेल ने बताया कि मुझे मेरे क्षेत्र की जनता चाहेगी तो में आगे और इसी प्रकार क्षेत्र में विकास कार्य करता रहुंगा क्योंकि अभी विधानसभा क्षेत्र मे और भी बहुत सी समस्या दुर नही हुई है। कार्यक्रमें प्रभा बेन पूर्व सांसद दाहोद गुजरा, रूपाली बेन परमार जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष दाहोद, श्रीमती सेना महेश पटेल नगर पालिका अध्यक्ष अलीराजपुर, मधु हिरोरकर सह-प्रभारी जिला अलीराजपुर, खशीद अली दिवान प्रदेष संगठन मंत्री, कैलाश चौहान, जिलाध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस, पुष्पराज पटेल पार्षद, राहुल भयडिया, उषान गरासिया पूर्व सरपंच, हरदास चौहान ब्लॉक अध्यक्ष सोण्डवा, समशेर पटेल पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष एवं सरपंच कुण्डवाट, सकरीया भाई सरपंच बखतगढ़, पर्वतसिंह राठोर वरिष्ठ कार्यकर्ता, मोहन भाई सरपंच उमराठ, नानजी पराड़ सरपंच अट्ठा, कमलेश कलेश सरपंच कंथारी, भुवान पूर्व सरपंच अकलवा, कंजारिया जनपद सदस्य, विदेष पटेल जनपद सदस्य, करण जनपद संदस्य, राजू मसानिया ब्लॉक अध्यक्ष चांदपुर, कमलेश पचाया ब्लॉक अध्यक्ष गिराला, रमेश अवासिया ब्लॉक अध्यक्ष छकतला, इकराम चौहान जनपद सदस्य फड़तला, संजय रावत सरपंच, जिलाध्यक्ष आदि0 कांग्रेस एवंं प्रभारी रोड़धू, सुरेश वास्कले सरपंच किलोड़ा, विशु सरपंच रातड़, गवरसिंह पूर्व सरपंच फुलमाल, रावजी सरपंच झरकली, सुरेश चौहान सरपंच बोरकुआ, चिनीया भाई सरपंच छिंनकी, सुरतान मोरी पूर्व सरपंच कोसारिया, रेमसिंह सोलंकी सरपंच फड़तला, राधू सरपंच तिखोला, अंगरसिंह भोरदिया, दितल भगत सरपंच सोलिया, सुरतान सरपंच गेन्द्रा, खुमला सरपंच साकड़ी, सरदार सरपंच औझड़, मुलेश सरपंच सेजगांव, ईलामसिंह सरपंच गेंदा, धिरन सरपंच अचपई, हरसिंह भिण्डे रायछा, सुरेश बड़दा, सुनिल भयड़िया बड़दली, रंगेस सस्तिया पिपल्यावाट, राजू बामनिया अंधारकांच, सुखराज मण्डलोई अंधारकांच, रिकला चौहान वाकनेरी, सुरेश तोमर झरकली, शंकर बेसवानी आदि उपस्थित थे ।