Mamata Banerjee On LPG Cylinder Price: केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम किए जाने को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार (29 अगस्त) को तंज कसा. उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की दो मीटिंग हुई और दाम कम कर दिए गए.
तृणमूल कांग्रेस (TMC) की चीफ ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ” अभी तक पिछले दो महीने में ‘इंडिया’ गठबंधन की सिर्फ दो बैठक हुई और आज हम देख रहे हैं कि एलपीजी गैस के दाम 200 रुपये कम कर दिए गए. ये है #INDIA का दम!”
ममता बनर्जी के इस पोस्ट को ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी शेयर किया है.
‘इंडिया’ में कौन-कौन से दल शामिल?
26 दलों वाले एलायंस ‘इंडिया’ की पहली मीटिंग बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मेजबानी में 23 जून को पटना में हुई थी. वहीं दूसरी बैठक कर्नाटक के बेंगलुरु में कांग्रेस की मेजबानी में हुई थी. ‘इंडिया’ में टीएमसी, आप, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, डीएमके, शरद पवार की एनसीपी, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और जेएमएम सहित कई दल शामिल है.