किसानों ने सूखी फसलों के लिए पानी की मांग, नहर खोलने के लिए ज्ञापन दिया

जिला नर्मदा पुरम तहसील सिवनी मालवा के क्षेत्र के किसानों ने भारी संख्या में तहसील कार्यालय में इकट्ठा होकर एसडीएम अनिल कुमार जैन को ज्ञापन सौंपा एवं जानकारी देते हुए बताया कि समय किसानों के व्दारा बोई गई धान, सोयाबीन, मक्का, ज्वार, मूंग, उड़द, तिल और अरहर की फसल पानी के अभाव में सूख रही हैं अवर्षा के कारण सूखती हुई फसल को सिंचाई पानी की अत्यधिक आवश्यकता है अपमार किसानों की सूख रही फसल के लिए नहर में पानी छोड़ने की मांग की गई एवं किसानों ने जानकारी देते हुए बताया कि नहर में पानी ना होने के कारण खेतों तक पानी नहीं पहुंच रहा है जिसके कारण फैसले सूख रही है एवं आसपास के क्षेत्र के किसानों को काफी नुकसान पहुंच रहा है सिवनी मालवा क्षेत्र में धान 29,300 हैक्टेयर, सोयाबीन की 34,200 हेक्टेयर,मक्का 16,300 हेक्टेयर, ज्वार 70 हेक्टेयर, मूंग 120 हेक्टेयर, तिल 50 हेक्टेयर और अरहर की 75 हेक्टेयर इस प्रकार कुल 80,245 हेक्टेयर भूमि पर फसलें खड़ी हैं जो सिंचाई पानी के अभाव में सूखने की कगार पर है अवर्षा के कारण आज किसान पेशोपेश में है जहां जहां बिजली से सिंचाई की व्यवस्था है।

वहां तो फसलों को थोड़ा बहुत पानी उपलब्ध हो रहा है लेकिन नहर पर आश्रित किसानों की फसलें सूखने की कगार पर है। खेतों में बड़ी बड़ी दरारें पड़ चुकी हैं, पौधों की जड़ें टूट रही हैं और फसल सूखने की स्थिति में पहुंच गई है 80,245 हेक्टेयर में खड़ी किसानों की फसलों को बचाने के लिए नहर में पानी छोड़ा जाना नितांत आवश्यक है.