डोलरिया क्षेत्र में लगातार बिजली की समस्या चल रही है – सुनील गौर
नर्मदा पुरम जिले के डोलरिया क्षेत्र की समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी ने एस ई के नाम ज्ञापन जे ई को सौंपा ज्ञापन में बताया गया कि क्षेत्र में लगातार बिजली की समस्या बनी हुई है
वर्तमान में वर्षा नहीं होने के कारण किसानों को पंप के लिए बिजली की आवश्यकता है साथ में तापमान बढ़ने के साथ-साथ घरेलू बिजली की भी आवश्यकता लग रही है परंतु क्षेत्र में लगातार कटौती से ग्रामीण परेशान हैं
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुनील गौर ने बताया कि पिछले दिनों मैंने डोलरिया क्षेत्र के गांव का भ्रमण किया तब मुझे जानकारी प्राप्त हुई की घरेलू बिजली 24 घंटे में केवल 10- 12 घंटे मिल रही है एवं खेत की बिजली चार-पांच घंटे ही मिल पा रही है, खेत एवं गांव के ट्रांसफार्मर के केवल जले हुए हैं एवं अव्यवस्थित हैं, ग्राम आवरी में एलटी लाइन का तार जमीन पर गिरने से एक भैंस की मृत्यु हुई थी जिसका मुआवजा आज तक विद्युत विभाग में नहीं दिया |
ढाबा कला में वोल्टेज की प्रॉब्लम लगातार 1 साल से चल रहीं हैं परंतु विभाग कुंभकर्णी नींद में सो रहा है जिन गांवों में ओवरलोड की समस्या उन गांव में एडिशनल ट्रांसफार्मर लगाए जाएं गांवों की केवल क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं सभी गांव की केवल बदले जाएं इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के किसान विंग के जिला अध्यक्ष बलवंत सिंह राजपूत विनोद रघुवंशी, जगदीश लोवांशी, डीके लोवांशी ,अभिनय राजपूत, मंगल सिंह यादव एवं क्षेत्रीय किसान उपस्थित रहे.