नर्मदापुरम स्टेशन पर चलाया गया किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान

वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्रीमती रश्मि बघेल के निर्देशन में दिनांक 05.09.2023 को *नर्मदापुरम स्टेशन पर* वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक-II श्री सौरभ कटारिया के नेतृत्व में 09 टिकट चेकिंग स्टाफ तथा 02 आरपीएफ स्टाफ के सहयोग से किलाबन्दी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस टिकट चेकिंग अभियान के दौरान स्टेशन पर आने-जाने वाली 14 गाड़ियों के यात्रियों के टिकट की जांच की गई। टिकट जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले 52 यात्रियों एवं अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले 27 यात्रियों सहित कुल 79 यात्रियों से कुल रुपये 42,890/- बतौर जुर्माना एवं किराया वसूल किया गया, साथ ही यात्रियों को उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने की समझाईश दी गई।

यह टिकट चेकिंग अभियान निरन्तर जारी रहेगा। यात्रियों से अनुरोध है कि उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें, प्रतिक्षा सूची ई-टिकट पर यात्रा करने की अनुमति नहीं है। इसी प्रकार प्लेटफॉर्म टिकट भी यात्रा के लिए अनुमत नहीं है। अतः प्रतीक्षा सूची ई-टिकट अथवा प्लेटफॉर्म टिकट लेकर यात्रा न करें। स्टेशन प्लेटफॉर्म पर प्रवेश के लिए यात्रा टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट होना आवश्यक है। यात्रा से पूर्व अपने सामान को बुक कराएं, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

पश्चिम मध्य रेल, भोपाल