बानापुरा में बीच रोड पर ही लग रहे हैं फलों के ठेले प्रशासन कर रहा है देखकर अंदेखी की आम जनता परेशान

जिला नर्मदा पुरम तहसील सिवनी मालवा की अप नगरी बानापुरा नए बस स्टैंड पंडित दीनदयाल शॉपिंग कंपलेक्स के सामने ही आने-जाने के रास्ते एवं मुख्य मार्ग पर ठेले वालों का पड़ता आतंक एवं बीच रोड पर ही फल सब्जी हाथ ठेला वाले कब्जा कर लेते हैं जिससे आने-जाने वाले व्यक्तियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है एवं पंडित दीनदयाल शॉपिंग कंपलेक्स को बस स्टैंड का नाम दिया गया है लेकिन बस रोड पर ही खड़ी हो जाती है सब्जी वाले एवं हथेला बालों भी सड़क में ही अपना थैला खड़ा कर देते हैं जिसके कारण बस अंदर तक नहीं पहुंच पा रही है.

यह बात प्रशासन के आल्हा अधिकारियों को भी मालूम है एवं नगर पालिका प्रशासन के आला अधिकारी भी देखकर अंदेखी की कर रहे हैं दीनदयाल शॉपिंग कांप्लेक्स एवं बस स्टैंड पर ही नगर पालिका सीएमओ शीतल भलावी का निवास स्थान है एवं नगर पालिका अध्यक्ष का भी निवास स्थान पंडित दीनदयाल शॉपिंग कांप्लेक्स के पास ही है एवं भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रतिनिधि अरविंद शोहरत का ऑफिस भी ठीक सामने है एवं सिवनी मालवा के शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी रोज इसी मार्ग से आना जाना करते हैं लेकिन उन्हें बीच रोड के हाथ ठेला नजर नहीं आते हैं आलम यह है कि बीच सड़क में हां ठेला खड़े होने के वजह से आने जाने वाले व्यक्तियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

कई बार नगर पालिका में शिकायत व्यापारियों दुकानदारों एवं आम जनता के द्वारा कई बार की गई लेकिन आम जनता की कोई भी सुनवाई नहीं हो पा रही है एवं आम जनता अतिक्रमण के कारण परेशान है बानापुरा रेक पॉइंट के लिए भी इसी मुख्य मार्ग का उपयोग किया जाता है एवं रेलवे रेक लोडिंग अनलोडिंग ट्रक भी इसी मुखय मार्ग से आना जाना करते हैं ट्रक ड्राइवर को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन नगर पालिका स्वराज अधिकारी अमर सिंह उईके को दुकानदारों एवं आम जनता ने कई बार शिकायत की गई लेकिन ताला मटोली एवं ध्यान न देने के कारण आम जनता आज भी परेशान है.