नर्मदापुरम-इटारसी विधानसभा में चुनाव से पहले भाजपा में विरोध और गुटबाजी खुलकर सामने आने लगी है। तीन दर्जन से ज्यादा भाजपा नेता और कई सांसद समर्थक विधायक की टिकट बदलने की मांग हाईकमान से करते आ रहे हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की। बीते दिनों इटारसी में हुए टीवी चैनल के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को बुलाया गया, जो सांसद राव उदयप्रताप सिंह के समर्थकों को नगवार गुजरा है। सांसद समर्थक अब खुलकर वर्तमान विधायक के विरोध में खड़े नजर आ रहे हैं और बदलाव की मांग कर रहे हैं।

पिछले लोकसभा चुनाव में भी नर्मदापुरम विधायक गुट द्वारा केंद्रीय मंत्री पटेल को लोकसभा प्रत्याशी बनाने की मांग की गई थी। वर्तमान में लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी को लेकर नए समीकरण बन रहे हैं, जिससे राव उदयप्रताप सिंह के समर्थकों में खासी नाराजगी है।

पिपरिया की होटल में सांसद समर्थकों की हुई थी बैठक

विगत दिनों नर्मदापुरम विधायक की टिकट बदलने और परिवारवाद से मुक्ति के लिए भाजपा के प्रदेश -जिला एवं मंडल के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ सांसद राव उदयप्रताप सिंह के समर्थकों की पिपरिया की होटल गीतांजलि में महत्वपूर्ण बैठक हुई थी। इसमें आगामी रणनीति के तहत मुख्यमंत्री से मिलने का कार्यक्रम तय हुआ था। इसके बाद 3 दर्जन से अधिक प्रदेश व जिला एवं मंडल पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने भोपाल जाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और नर्मदापुरम विधायक को बदलकर भाजपा संगठन को बचाने की अपील। इसके बाद ये लोग सीएम से मिले।

इन्होंने की मुख्यमंत्री से मुलाकात

मुख्यमंत्री से मिलने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा माया नारोलिया, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल, प्रदेश संयोजक झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्, एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. राजेश शर्मा, प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा प्रांशु राने, जिला महामंत्री प्रसन्न हर्णे, पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि जिला पंचायत भगवती चौरे, नगरपालिका अध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, जनपद उपाध्यक्ष नीलेंद्र पटेल, प्रदेश सहसंयोजक व्यापारी प्रकोष्ठ दीपक अग्रवाल, प्रदेश सहसंयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ संदेश पुरोहित, जिला उपाध्यक्ष भाजपा अनिल बुंदेला, जिला उपाध्यक्ष भाजपा कल्पेश अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष भाजपा आशुतोष तिवारी, जिला उपाध्यक्ष भाजपा सुनील कुमार राठौर, जिला उपाध्यक्ष भाजपा शैलेंद्र दीक्षित, सांसद प्रतिनिधि नगरपालिका दिनेश शर्मा, जिला मंत्री भाजपा उमेश पटेल, जिला सहमीडिया प्रभारी एवं सांसद प्रतिनिधि नपा इटारसी राजा तिवारी, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा दीपक महालहा, नर्मदापुरम ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राहुल सोलंकी, इटारसी मंडल अध्यक्ष जोगिंदर सिंह, दीपक बस्तरवार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुसूचित जाति मोर्चा, लक्ष्मीनारायण देवहरे पूर्व जिला मंत्री, शिवकिशोर रावत पार्षद इटारसी, यज्ञदत्त गौर पूर्व पार्षद इटारसी, नीरज बरगले जिला सहसंयोजक राष्ट्रीय संपर्क विभाग, सांसद प्रतिनिधि सीएम राइज स्कूल संजय राजपूत आदि शामिल रहे।