“ये रावण के खानदान के लोग हैं। हम किसी दो कौड़ी के राजनेता पर कमेंट नहीं करते। धूर्त लोग हैं, खिसियाई बिल्ली खंभा नोचे जैसा हाल हैं। विचारों पर कोई उपचार बचा नहीं। हिंदू जाग रहा है। हिंदू एक हो रहा है। संत एक मंच पर आ रहे हैं। हिंदू राष्ट्र होकर रहेगा।”

यह बात बुधवार को बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने वृंदावन में कही। उनसे पूछा गया था कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि फारसी उर्दू में हिंदू का मतलब चोर होता है, यह कितना सही है? दरअसल, आज ऋषि पंचमी के मौके पर वृंदावन के मलूक पीठ आश्रम में सप्त ऋषि पूजन हो रहा है। इसमें देश के 7 बड़े संतों का पूजन किया जा रहा है। बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी यहां पहुंचे हैं।

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा,”ब्रजक्षेत्र में मदिरा बिक्री बंद हो जाए, तो ब्रज भूमि पवित्र हो जाए। मैं सप्त ऋषि के दर्शन के लिए पावन भूमि पर आया हूं।” ​​​​​​श्रीकृष्ण जन्मभूमि के विवाद पर पूछे गए सवाल पर बोले, “राम मंदिर बन गया, अब श्रीकृष्ण जन्मभूमि की तैयारी है।”

इस आयोजन में विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक दिनेश जी पहुंचे। उन्होंने कहा, “22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम देश भर में होगा। आश्रम, मंदिर, गली-मोहल्लों में इसका लाइव प्रसारण होगा। इस दौरान साधु-संत भी मौजूद रहेंगे।”

उन्होंने कहा, “रामलला के दर्शन के लिए 26 जनवरी के बाद भक्त पहुंचें। देश के हर व्यक्ति को 26 जनवरी से 16 फरवरी तक भ्रमण कराया जाएगा। पूरा मंदिर डेढ़ से दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा। फर्स्ट फ्लोर और 165 फीट का शिखर बनना बाकी रह गया है। पूरा मंदिर डेढ़ से दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा।”