Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से जल्द ही पुणे और कोलकाता की कनेक्टविटी होने जा रही है. 8 अक्टूबर से राजधानी भोपाल से कोलकाता-पुणे की सीधी फ्लाइट शुरु हो रही है. यह फ्लाइट शनिवार को छोडक़र सप्ताह में 6 दिन उपलब्ध रहेंगी. बता दें 2020 से भोपाल-कोलकाता की फ्लाइट बंद है. 2020 में इस फ्लाइट का सिर्फ 2 दिन ही संचालन हो सका था. एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी के अनुसार राजधानी भोपाल से एक साथ दो बड़े शहरों के लिए कनेक्टिविटी मिलने जा रही है. 29 अक्टूबर से विंटर शेड्यूल शुरु होगा, लेकिन कंपनी द्वारा 20 दिन पहले फ्लाइट संचालन का निर्णय लिया है. एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी का कहना है कि भोपाल की कोलकाता से कनेक्टिविटी से बंगाली समाज को फायदा मिलेगा.

बेंगलुरू फ्लाइट शुरू

इधर बुधवार शाम से इंडिगो की भोपाल-बेंगलुरू फ्लाइट फिर से शुरु कर दी गई है. बेंगलुरू से आई 6ई-218 बेंगलुरू-भोपाल से 161 यात्री पहुंचे, वहीं भोपाल से 6ई-214 भोपाल-बेंगलुरू फ्लाइट से 84 यात्री बेंगलुरू रवाना हुए. बता दें इससे पहले अक्टूबर 2020 में इंडिगो द्वारा भोपाल से कोलकाता की फ्लाइट शुरु की थी, लेकिन दो दिन चलने के बाद कंपनी ने इस फ्लाइट को बंद कर दिया था. इसी तरह एयर एंडिया ने 20 अगस्त 2022 को दिल्ली-भोपाल-फ्लाइट को भी बंद कर दिया था.

यह रहेगा शेड्यूल

कोलकाता-पुणे दोपहर 1.15 बजे आएगी
पुणे-भोपाल दोपहर 3.30 बजे आएगी
भोपाल-पुणे शाम 5.40 बजे पहुंचेगी
पुणे-कोलकाता शाम 7.40 बजे पहुंचेगी