Jim Corbett National Park: उत्तराखंड के नैनीताल जनपद क्षेत्र में आने वाले कॉर्बेट नेशनल पार्क में हर साल देश और विदेश से घूमने लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं. अब इन पर्यटकों को कॉर्बेट पार्क घूमने के लिए अपनी जेब को और ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी. कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने पार्क में घूमने का शुल्क अब 3 गुना कर दिया है, यानी अब आपको कॉर्बेट पार्क घूमने के लिए अपनी जेब से 3 गुना ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे.
दरअसल कॉर्बेट पार्क में एक परमिट 950 रुपए का मिलता था, जिससे आप 4 घंटे का डे विजिटर कॉर्बेट पार्क के झिरना, बिजरानी, दुरागादेवी, पाखरो, ढेला, गर्जिया जॉन में डे विजिट कर सकते थे, लेकिन अब इस डे विजिट के शुल्क को 3 गुना कर दिया गया है. इसका मतलब यह हुआ कि जो परमिट आप को 1 हजार का मिलता था अब वो आप को 3 हजार में मिलेगा.
पार्क प्रशासन ने बढ़ाए दाम
इस के साथ-साथ पार्क प्रशासन ने कॉर्बेट पार्क में रात्रि विश्राम के लिए बनाए गए गेस्ट हाउस के शुल्क को भी तीन गुना कर दिया है. कॉर्बेट पार्क के ढिकाला, ढेला, बिजरानी और जॉन में पर्यटकों को रात्रि विश्राम की सुविधा पार्क प्रशासन देता है, अब इन गेस्ट हाउसों का शुल्क तीन गुना हो गया है.
फिलहाल कॉर्बेट पार्क के शुरू होने वाले सीजन से यह रेट लागू होंगे. डे सफारी के रेट इस आदेश के तुरंत बाद से लागू कर दिए गए हैं, तो वहीं रात्रि विश्राम की सुविधा के लिए आने वाले सीजन 15 नवंबर से यह शुल्क लागू होगा. यह रेटदर 14 साल के बाद रिवाइज किए गए हैं, इससे पहले 2009 में शुल्क बढ़ाया गया था और अब 14 साल के बाद पार्क में सफारी और रात्रि विश्राम के रेट बढ़े हैं.
तीन गुना महंगा हुआ दाम
कॉर्बेट नेशनल पार्क में भ्रमण करना अब पर्यटकों के लिए तीन गुना तक महंगा होने जा रहा है. इसमें दैनिक भ्रमण में तीन गुना जबकि रात्रि विश्राम में दो गुना की बढ़ोतरी हुई है. पहले कॉर्बेट में डेविजिट सफारी के लिए पर्यटकों को 950 रुपए का शुल्क जमा करना पड़ता था. जिसे बढ़ाकर अब तीन हजार रुपये कर दिया है.
कॉर्बेट के डायरेक्ट धीरज पांडे ने बताया कि 2009 से कॉर्बेट में बाइकिंग की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की गई थी. तब से भ्रमण शुल्क को बढ़ाया नहीं गया था. उन्होंने बताया कि बुधवार को शुल्क को बढ़ाने का शासनादेश कॉर्बेट प्रशासन को मिला है. जिसमें तीन गुना तक भ्रमण शुल्क व रात्रि विश्राम शुल्क को बढ़ाया गया है. शुल्क बढ़ाने के लिए वेबसाइट पर इसे अपडेट किया जा रहा है और जल्द ही नए रेट के साथ सफारी शुरू की जाएगी, जिससे आने वाले पर्यटकों को नई रेट लिस्ट मिल पाएगी.