उत्तर प्रदेश के बांदा पुलिस ने 7 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. ये सभी लूटे गए सामान का बंटवारा कर रहे थे. उनके कब्जे से पुलिस ने लूटे गए जेवरात और नकदी बरामद की है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की 4 टीमें खोजबीन में जुटी थीं. अब इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति जब्त कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, कुछ दिन पहले सराफा व्यापारी अनिल कुमार नरैनी से कुछ सामान लेकर बाइक से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते मे थाना गिरवां के बांसी गांव पास तीन नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें रोक लिया था. बदमाशों ने अनिल पर हेलमेट, क्रिकेट बैट और विकेट से हमला कर उन्हें अधमरा कर दिया था. इसके बाद उनका कीमती सामान से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे. बैग में गहने और नगदी समेत करीब 5 लाख रुपये का सामान था.

जांच के लिए पुलिस के 4 टीमों का किया गया था गठन

राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सराफा कारोबारी को अस्पताल में भर्ती कराया था. होश आने पर पीड़ित के बयान पर एफआईआर की गई थी. इसके बाद एसपी अंकुर अग्रवाल ने पुलिस के 4 टीमों का गठन कर मामले में खुलासा करने के आदेश दिए थे.

गैंगस्टर एक्ट के तहत अवैध संपति किया जाएगा कुर्क

पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी शातिर लुटेरे हैं. इन्होंने पहले भी बांदा समेत आसपास के जिलों में लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है. आरोपियों के खिलाफ पहले से कई केस दर्ज हैं. सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत एक्शन लिया जा रहा है. उनकी अवैध संपत्ति को कुर्क किया जाएगा.