6 दिनों से सफाई कर्मचारियों की हड़ताल, पत्रकार एवं पार्षदों ने नगर पालिका अधिकारी से की चर्चा

जिला नर्मदा पुरम तहसील सिवनी मालवा वरिष्ठ पत्रकार विजय ठाकुर एवं वार्ड पार्षदों ने मिलकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी शीतल भलावी से चर्चा की एवं शहर में फैल रही गंदगी और घरों में कचरे को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी से चर्चा की गई विजय ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि घरों में गंदगी एवं कचरा बनने के कारण मुख्य नगर पालिका अधिकारी से बात की गयी जिसमें सहमति हुई की कोई हल निकाला जाए जिससे नागरिकों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े एवं वार्डों में एवं घरों में गंदगी ना हो,

पार्षदों एवं पत्रकारों से चर्चा में हल निकाला गया कि रोज सुबह कचरा गाड़ी एवं ट्राली को पहुंचाया जाए जिससे कि नागरिक स्वयं ही गाड़ी एवं ट्रालियों में कचरा डाल दे एवं उसे कचरे के ढेर में शहर से बाहर फेंक दिया जाए एवं सभी वार्डों मैं सूचना भी दे दि जाए की अपने घरों का कचरा ट्रॉली एवं गाड़ी में ही डालें बाहर ना डालें जिससे रास्तों पर कचरा होने से बचा जाए एवं गंभीर बीमारियों से भी बचा जाए इस बात को लेकर नपा अधिकारी एवं पत्रकार पार्षदों में सहमति हुई एवं आदेश जारी किया गया.