Udaipur- Jaipur Vande Bharat Express in Rajasthan: उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के लोको पायलट की सतर्कता के कारण एक बड़ा हादसा टल गया. अज्ञात उपद्रवियों ने रेल लाइन पर पत्थर, लोहे की रॉड, गिट्टी और पत्थर रखकर ट्रेन को डिरेल करने की साजिश तैयार की थी. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक चित्तौड़गढ़ जिले में रेल मार्ग बाधित करने की घटना सोमवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले सामने आई. इसके बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार थाने में केस दर्ज किया गया. रेल पटरी पर रखे गए पत्थरों और दूसरे अवरोधकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है.

रेलवे पर रखे गए थे पत्थर

सूत्रों के मुताबिक यह घटना आज चित्तौड़गढ़ (Udaipur- Jaipur Vande Bharat Express) में सोमवार को प्रधानमंत्री की सार्वजनिक रैली से पहले सामने आई. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के लोको पायलट ने अधिकारियो को बताया कि गंगरार और सोनियाणा के बीच रेल मार्ग पर दो फुट लंबी रॉड और कुछ गिट्टी और पत्थर डाले गए थे. यह रेलवे खंड उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर डिवीजन में और चित्तौड़गढ़ जिले के तहत आता है.’