सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के गेट खुलते ही क्रिकेटर नमन ओझा अपनी फैमिली के साथ पहले ही दिन मढ़ई पहुंचे

नर्मदापुरम- सतपुड़ा टाइगर रिजर्व एक बार फिर पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है सुबह 6 बजे सतपुड़ा के मढ़ई, चूरना रेंज गेट खोले गए है टूरिस्ट कोर एरिया में जाकर पर्यटक अब टाइगर ओर अन्य वन्य प्राणियों का दीदार कर सकेंगे, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के गेट खुलते ही है क्रिकेटर नमन ओझा अपनी फैमिली के साथ पहले ही दिन मढ़ई पहुंचे ओझा ने वोट सफारी और जिप्सी से जंगल सफारी का आनंद लिया आपको बताते चलें सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के लिए गेट खोला गया है, पूरी तरह से मढई पर्यटकों से फूल थीbमढई में 20, चूरना में 10 और पचमढ़ी में 15 गाड़िया है लगभग 45 गाड़ियां पूरी तरह बुक है। मढई में करीब 120 सैलानी टाइगर का दीदार करने पहले दिन पहुंचे हैं क्रिकेटर नमन ओझा भी जंगल सफारी के लिए फैमिली के साथ मढई पहुंचे हैं एफ़डी ने बताया कि जंगल सफारी में पहले राउंड में ही पहले दिन पर्यटकों को दो अलग-अलग टाइगर दिखाई दिए हैं यह सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के लिए अच्छे संकेत हैं।

पर्यटकों का मढ़ई और चूरना में फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया करीब 4 अक्टूबर तक मढ़ई और चूरना के लिए सभी जिप्सियां पहले से बुक हो गई हैं, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के 1 जुलाई से 30 सितंबर तक गेट बंद रहते थे, 1 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए गेट खोले गए हैं।