भाजपा दफ्तर में सिवनीमालवा विधायक समर्थकों ने की नारेबाजी
नर्मदापुरम में भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में रविवार शाम को सिवनीमालवा विधायक समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की नारेबाजी उस समय हुई, जब आफिस के फर्स्ट फ्लोर पर चुनाव प्रबंध समिति की बैठक चल रहीं थीं विधायक समर्थकों के अलावा एक दावेदार के समर्थकों के द्वारा भी नारेबाजी की जा रहीं थीं, दफ्तर में गहमागहमी का माहौल हो गया। कुछ समर्थक फर्स्ट फ्लोर पर आयोजित बैठक तक जाने की भी कोशिश कर रहे थे जिन्हें भाजपा आफिस में मौजूद पदाधिकारियों ने रोका कि बैठक चल रहीं है, ऊपर कोई न जाए, गहमागहमी के माहौल के बीच विधायक प्रेमशंकर वर्मा अपने समर्थकों के पास पहुंचे।
विधायक वर्मा ने समर्थकों को समझाया समझाइश के बाद समर्थक कार्यालय से रवाना हुए, सूत्रों के मुताबिक 2 दावेदारों के समर्थकों के बीच मामला गर्माया गया रविवार को चुनाव प्रबंध समिति की जिला कार्यालय में बैठक आयोजित की गई चारों विधानसभा की अलग अलग बैठक हुई जिसमें विधानसभा के जिला, विधायक, जनपद अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष और प्रमुख लोगों को ही बैठक में शामिल किया गया बैठक में गृहमंत्री अमित शाह व भाजपा संगठन द्वारा तय 15 बिंदुओं की समीक्षा करने प्रदेश के पदाधिकारी आएं इसी बीच विधायक के समर्थक नारेबाजी करने लगे जिससे माहौल गर्माया गया।