Chinese Submarine Accident: चीन से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि चीन की एक परमाणु पनडुब्बी पीले सागर में दुर्घटना का शिकार हो गई. इस हादसे में 55 लोगों के मारे जाने का आशंका है. कहा जा रहा है कि यह पनडुब्बी ब्रिटिश जहाजों को अपने जाल में फंसाना चाहती थी लेकिन वह खुद हादसे का शिकार हो गई. यूके की एक सीक्रेट रिपोर्ट में इसका खुलासा किया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, ऑक्सीजन सिस्टम में खराबी के कारण पनडुब्बी दुर्घटना का शिकार हो गई. मरने वालों में पनडुब्बी 093-417 का कैप्टन और 21 अधिकारी भी शामिल हैं. हालांकि, चीन ने आधिकारिक तौर पर इस घटना से इनकार कर दिया है. बताया जा रहा है चीन ने अंतरराष्ट्रीय मदद लेने भी इनकार कर दिया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि यह हादसा 21 अगस्त हो हुआ था.
रिपोर्ट में बताया गया है कि घटना स्थानीय समय के मुताबिक 8.12 बजे हुई. इस दुर्घटना में 55 नौसैनिकों की मौत हो गई. इसमें 22 ऑफिसर्स, 7 ऑफिसर कैडेट, 9 जूनियर ऑफिसर और 17 नाविक शामिल हैं. मृतकों में कैप्टन कर्नल जू योंग-पेंग भी शामिल हैं. बता दें कि इस घटना पर चीन खामोश है. अभी तक उसने इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. बता दें कि यूके की ये रिपोर्ट डिफेंस इटेलिजेंस पर बेस्ड है.