मध्य प्रदेश के मालवा इलाके पर कांग्रेस खास फोकस कर रही है. राहुल गांधी के दौरे के बाद अब प्रियंका गांधी गुरुवार को मालवा क्षेत्र में पहुंच रही हैं. राहुल गांधी ने शनिवार को शाजापुर के कालापीपल में रैली को संबोधित किया तो प्रियंका गांधी धार जिले के मोहनखेड़ा से कांग्रेस के चुनावी अभियान को धार देंगी और आदिवासी वोटों को साधने की कवायद करती हुई नजर आएंगी. प्रियंका कल जैन समाज के तीर्थ स्थल मोहनखेड़ा में दर्शन कर चुनावी हुंकार भरेंगी. इस स्थान से उनकी दादी इंदिरा गांधी और मां सोनिया गांधी चुनावी अभियान का आगाज करती रही है. देखना है कि इस बार के चुनावी रण में कांग्रेस के लिए मोहनखेड़ा सियासी मुफीद होता है कि नहीं?
मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सियासत दो बड़े नेताओं के इर्द-गिर्द सिमटी हुई है. एक कमलनाथ और दूसरे है दिग्विजय सिंह. दोनों ही नेताओं को राजनीति में चार दशक से ज्यादा हो चुके हैं. इन दोनों दिग्गज नेताओं के अलावा मध्य प्रदेश कांग्रेस के दो युवा नेता भी उभर रहे हैं. कांग्रेस के एक युवा नेता ने राहुल गांधी की सभा करवाई तो दूसरा युवा नेता प्रियंका गांधी की सभा करा रहा है. प्रियंका आदिवासी बहुल मोहनखेड़ा में रैली को संबोधित कर मालवा के छह जिले की विधानसभा सीटों को साधने की कवायद करती हुई नजर आएंगी.