ग्राम बारासेल के जंगल में बुधवार गुरुवार दरमियानी रात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई
सिवनी मालवा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम बारासेल के जंगल में बुधवार गुरुवार दरमियानी रात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव की शिनाख्ती मंगलसिंह पिता छोटेलाल कोरकू उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी ग्राम बारासेल के रूप में हुई है पुलिस ने शव का पंचनामा बना जंगल से सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहां एफ़एसएल अधिकारी ऋषिकेश यादव के ओर से शव का परीक्षण किया गया।उन्होंने बताया की शव लगभग 1 हफ्ते पुराना है, जिसके चलते सड़ने लगा है,जिसकी वजह से यह स्पष्ट नहीं हो पाया है की किस तरह से युवक की मृत्यु हुई है।हालांकि शव के सर पर चोट के निशान दिखाई दे रहे है। पोस्टमार्टम के बाद ही सही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। वहीं मृतक के पिता छोटेलाल ने बताया कि हम ग्राम बासपानी के रहने वाले है और मेरा बेटा अपनी ससुराल बारासेल में ही पत्नी के साथ रहता था, 25 सितम्बर से ही वो घर से लापता था, हमारे ओर से उसे ढूंढने का प्रयास भी किया गया पर जब वो नहीं मिला तो हमने सिवनी मालवा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।
वहीं बुधवार-गुरुवार देर रात युवक का शव बारासेल के जंगल में पहाड़ी पर मिला।मृतक मंगल के पिता छोटे लाल का कहना है कि उनकी नातिनी ने उनको बताया की पापा को चार-पांच लोगों ने बहुत मारा था हमें लग रहा है की उन लोगों ने ही मेरे बेटे को मार दिया है। पुलिस पूरे मामले में अभी कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है। युवक की हत्या हुई है या नहीं ये तो पीएम के बाद ही पता चल पाएगा थाना प्रभारी उषा ने बताया कि युवक की गुमशुदगी दर्ज थी उसका शव जंगल में मिला है, पीएम के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।