जिला जनसंपर्क कार्यालय अलीराजपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक आयोजित हुई कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की जानकारी दी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 की अंतिम प्रकाशन सूची एवं सीडी का वितरण किया गया अलीराजपुर, 4 अक्टूबर 2023-निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक आयोजित हुई बैठक में आयोग के दिशा निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के कार्यक्रम अनुसार जिले की 191 अलीराजपुर एवं 192 जोबट विधानसभा अंतर्गत आने वाले समस्त मतदान केन्द्रों अभिहित स्थलों पर फोटो निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया गया। बैठक में कलेक्टर डाॅ. बेडेकर ने निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के तहत मतदाताओं की जानकारी साझा की कलेक्टर डाॅ. बेडेकर ने निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार फार्म 6, 7 एवं 8 के प्राप्त आवेदनों, स्वीकृत एवं अस्वीकृत आवेदनों, दावे आपत्तियों संबंधित जानकारी दी उन्होंने बताया जिले में अलीराजपुर और जोबट विधानसभा की अंतिम प्रकाशन सूची अनुसार कुल जिले के समस्त 610 मतदान केन्द्रों के तहत कुल मतदाता 5 लाख 66 हजार 432 है जेंडर रेशो 1015.63 है। इसमें पुरूष मतदाता 281016 एवं महिला मतदाता 285408 है थर्ड जेंडर मतदाता 8 है इसमें अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र 191 के तहत 285 मतदान केन्द्रों के तहत कुल मतदाता 265068 है, जेंडर रेशो 1020.39 है इसमें पुरूष मतदाता 131193 एवं महिला मतदाता 133869 एवं थर्ड जेंडर मतदाता 6 है। जोबट विधानसभा क्षेत्र 192 के 325 मतदान केन्द्रों के तहत कुल मतदाता 301364 है, जेंडर रेशो 1011.45 है। इसमें पुरूष मतदाता 149823 एवं महिला मतदाता 151539 एवं थर्ड जेंडर मतदाता 2 है। बैठक में डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियांषी भंवर, अलीराजपुर एसडीएम एवं रिटर्निंग आफिसर श्री तपीस पांडे, जोबट एसडीएम एवं रिटर्निंग आफिसर श्री वीरेन्द्र सिंह विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि गण आदि उपस्थित थे। बैठक विभिन्न राजनीतिक दलों को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 की अंतिम प्रकाशन सूची एवं सीडी का वितरण किया गया। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण ने अपने-अपने विचार भी व्यक्त किये

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण ने ईव्हीएम वेयर हाउस का अवलोकन एवं निरीक्षण किया अलीराजपुर, 4 अक्टूबर 2023 – निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर के साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण ने ईव्हीएम वेयर हाउस का अवलोकन एवं निरीक्षण किया गया इस अवसर पर निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जानकारी देते हुए ईव्हीएम वेयर हाउस में ईव्हीएम मशीन, व्हीव्हीपेड मशीन के दृढ कक्षा का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियांषी भंवर, अलीराजपुर एसडीएम एवं रिटर्निंग आफिसर श्री तपीस पांडे, जोबट एसडीएम एवं रिटर्निंग आफिसर श्री वीरेन्द्र सिंह तथा विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि गण आदि उपस्थित थे।

अलीराजपुर, 4 अक्टूबर 2023 – अपर कलेक्टर श्रीमती अनुपमा चैहान ने ग्राम कुकलट निवासी मुकेश पिता कालू मानकर उम्र 12 वर्ष की मोटर साइकिल से अनियंत्रित होकर गिरने तथा उपचार के दौरान मृत्यु हो जाने पर पीड़ित परिवार के वैध वारिस को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। उक्त सहायता राशि तत्काल पीड़ित परिवार को प्रदान करने के आदेश जारी किये है।

अलीराजपुर, 4 अक्टूबर 2023 – अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अलीराजपुर श्री तपीस पांडे ने ग्राम खरखडी निवासी ज्ञानसिंह पिता भंगडा 53 वर्ष की सर्पदंश से मृत्यु हो जाने से पीड़ित परिवार के वैध वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। उक्त सहायता राशि तत्काल पीड़ित परिवार को प्रदान करने के आदेश जारी किये है।

अलीराजपुर, 4 अक्टूबर 2023 – भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना लागू की गई है। योजना के अंतर्गत 18 ट्रेड जिसमें कारपेंटर, नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले जिसमें निर्माण एवं मरम्मत, लोहार असंगठित क्षेत्र, हथौडा एवं टूल किट निर्माता, ताला बनाने वाले, मूर्तिकार पत्थर तोडने वाले, सुनार, कुम्हार, जूता चप्पल सुधार कार्य करने वाले, राजमिस्त्री, टोकरी चटाई, झाड़ू निर्माता, कायर बुनकर, पारंपरिक गुड़िया, खिलौना बनाने निर्माता, नाई, मालाकार, धोबी, टेलर मछली का जाल बनाने वाले कार्य से जुडे व्यक्ति आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते है। योजना संबंधित दिशा निर्देशानुसार यह योजना प्रथम चरण में मध्य प्रदेश के 14 जिलों में लागू की गई है। योजना अंतर्गत पोर्टल का लिंक pm.vishwarkarma.gov.in  है, जिस पर कारीगरों का पंजीयन आधार के माध्यम से किया जाना है। कारीगरों की सहायता हेतु पंजीयन की कार्यवाही जिलों में स्थापित सामान्य सेवा केन्द्रों सीएससी में किये जाने की व्यवस्था की गई है। समिति के तहत जिले में माननीय कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति गठित होकर इसमें सदस्य के रूप में सीईओ जिला पंचायत, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, डीपीओ महिला एवं बाल विकास विभाग, उप संचालक कृषि, उप संचालक उद्यानिकी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, परियोजना अधिकारी डूडा, जिला रोजगार अधिकारी, सहायक संचालक पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, लीड बैंक मैनेजर, प्रबंधक रोजगार, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, सीएमओ नगर पालिका एवं परिषद एवं सदस्य सचिव प्रबंधन कौशल विकास रहेंगे।

शासकीय आईटीआई में सत्र 2023 में आॅनलाईन प्रवेश हेतु अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2023

अलीराजपुर, 4 अक्टूबर 2023 – जिले में संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था अलीराजपुर,जोबट,सोण्ड़वा,चन्द्रशेखर आजाद नगर ,कठठीवाडा एवं उदयगढ में विभिन्न ट्रेड़- इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्ड़र, कम्प्यूटर आपरेटर प्रोग्रामिंग एण्ड़ असिस्टेंट, स्वीइंग टेक्नालाजी, ड्राफ्टसमेन सिविल, मैकेनिक डीजल एंव मोटर मैकेनिक में शेष रिक्त सीटो पर न्यूनतम योग्यता दसवी उत्तीर्ण एवं स्वीइंग टेक्नालाजी (सिलाई) हेतु न्यूनतम योग्यता 8वी उत्तीर्ण के आधार पर पहले आओ पहले पाओं के तहत प्रवेश की कार्यवाही संपादित की जा रही है जिसके अंतर्गत नवीन रजिस्ट्रेशन ध्चॉइस फिलिंग एवं पूर्व में किए रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग में त्रुटि सुधार हेतु पोर्टल दिनांक 10 अक्टूबर 2023 तक प्रवेश प्रारंभ है।

राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन कार्यक्रम का 5 अक्टूबर को लाइव प्रसारण देखा और सुना जाएगा

अलीराजपुर, 4 अक्टूबर 2023 – प्रदेश के किसानों को नवीन फसल उत्पादन तकनीकी प्रशिक्षण देने एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ एवं रबी वर्ष 2022-23 की दावा राशि माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा दिनांक 05 अक्टूबर 2023 को राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन कार्यक्रम जिला सतना से सिंगल क्लिक के माध्यम से दावा राशि अंतरित एवं शुभारंभ करने संबधी कार्यक्रम का जिला स्तर पर शासकीय महाविद्यालय-अलीराजपुर मे आयोजन किया जाना है। जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभान्वित कृषक एवं प्रगतिशील कृषक तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के हितग्राही कृषको की सहभागिता कर ऑनलाइन स्क्रीन/टेलीविजन के माध्यम से प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से जुड़ेंगे/संलग्न होगा

जिला चिकित्सालय में कैंसर रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार हेतु निःषुल्क शिविर 7 अक्टूबर को

अलीराजपुर, 4 अक्टूबर 2023 – कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय अलीराजपुर में कैंसर रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार के लिए निःषुल्क शिविर का आयोजन 07 अक्टूबर 2023 को प्रातः 09 बजे से 02 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त शिविर में डाॅ दिनेश पेंढारकर कैंसर विशेषज्ञ एवं डाॅ. सी.एम. त्रिपाठी कैंसर विशेषज्ञ एवं राज्य कैंसर नोडल अधिकारी म.प्र. एवं डाॅ. अमित अजनार कैंसर विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय अलीराजपुर। डाॅ. कैलाश कल्याणे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला अलीराजपुर एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय अलीराजपुर डाॅ.

प्रकाश ढोके, ने जिले की आम जनता से अपील की  है, अधिक से अधिक संख्या में आकर शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार का लाभ लेवे।