एड्स जागरूकता कार्यक्रम पर कार्यशाला का आयोजन किया गया
नर्मदापुरम दिनांक 04.10.2023 को शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में जिला चिकित्सालय की सम्पूर्ण संस्था केंद्र, प्रियांशी एज्यूकेशनल, कल्चरल एवं सोशल सोसायटी एवं एन.एस.एस. के सयुंक्त तत्वाधान में प्राचार्य डॉ. श्रीमती कामिनी जैन के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हर्षा चचाने एवं डॉ. नीतू पवार के सहयोग से एड्स जागरूकता कार्यक्रम पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. श्रीमती कामिनी जैन ने बताया कि एचआईवी संक्रमण को रोकने का एकमात्र तरीका, लोगों को इस बारे में जागरूक किया जाए, क्योंकि आज भी लोग एड्स पर खुली चर्चा करने पर झिझक महसूस करते हैं एवं लोगों को इसकी उत्पत्ति एवं प्रसार के बारे में बताया जाए ताकि लोग इस महामारी के दुष्प्रभाव से बच सके। डॉ. हर्षा चचाने ने इसके उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश में एचआईवी संक्रमण के प्रसार एवं एड्स के प्रभाव को कम करना है ताकि एड्स से मरने वाले लोगों की संख्या में कमी लाई जा सके एवं इसे वृहद स्तर पर फैलने से रोका जा सके।
संपूर्ण संस्था केंद्र के प्रबंधक एवं उनकी टीम जिसमें रक्षा शुक्ला, मीनाक्षी बाथरी, आरती बेलबंशी, हरीश यादव, गौरी कहार एवं सोनू गौर ने कार्यशाला के माध्यम से पी.पी. टी एवं व्याख्यान के द्वारा छात्राओं को एड्स संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई तथा उन्होंने शारीरिक फ्लूड्स जिसमें हाई रिस्क फ्लूड्स जो खतरनाक है और नो रिस्क फ्लूड्स जो सुरक्षित है के बारे में बताया। छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी शंकाओं को दूर किया। कार्यक्रम का आभार डॉ. नीतू पवार द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. रश्मि श्रीवास्तव, डॉ. रीना मालवीय,एन.एस.एस. स्वयंसेविकायें एवं बड़ी संख्या में छात्रायें उपस्थिति रही।