मध्य प्रदेश में चुनाव से ठीक पहले शिवराज सरकार ने लोकार्पण और भूमिपूजन का पिटारा खोल दिया है. मध्य प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को अलग-अलग योजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया. इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के रवींद्र भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे.

जिन योजनाओं का मुख्यमंत्री ने लोकार्पण और शिलान्यास किया है उनकी कुल लागत करीब 53 हजार करोड़ रुपए बताई जा रही है. इसमें छोटी-बड़ी मिलाकर कुल 14 हजार परियोजनाएं शामिल हैं. 14 हजार में से 12 हजार परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया है, जिसकी लागत करीब 7 हजार करोड़ रुपए के आसपास है.

वहीं, 2 हजार परियोजनाओं का भूमिपूजन किया गया है जिसकी लागत 45 हजार करोड़ रुपए है. विकास से जुड़ी ये परियोजनाएं 18 अलग-अलग विभागों की हैं. योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास को लेकर खुद शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज एक रिकॉर्ड बन गया. हालांकि कांग्रेस इसे महज घोषणा करार दे रही है.