Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं और चुनाव में अक्सर जोड़-तोड़ की राजनीति देखी जाती है. साथ ही सालों से सुनने में आता रहा है कि, चुनाव के दौरान हवाला का मामला बढ़ जाता हैं और पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई होती है. ऐसे में इस बीच उदयपुर जिला स्पेशल टीम और शहर की घंटाघर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. यहां घंटाघर थाना क्षेत्र में एक करोड़ 40 लख रुपये जब्त किए हैं. साथ ही इससे जुड़े सात युवकों को डिटेन किया है. यह कार्रवाई गुरुवार शाम से लेकर देर रात तक चलती रही. पुलिस के अनुसार प्राथमिक रूप से यह राशि विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए रखी गई थी. अब आगे की जांच और जानकारी जुटाई जा रही है.
डीएसपी चांदमल सिंगारिया ने मीडिया को जानकारी दी कि, दो अलग अलग कार्रवाई में करीब 1.44 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं. पहली कार्रवाई में सूचना मिली थी कि, शहर के घंटाघर थाना क्षेत्र के मोती चौहट्टा में हवाला का काम करने वाले दो व्यापारियों के पास करोड़ों की नकदी पड़ी हुई है. इस पर घंटाघर थानाधिकारी नरपत सिंह, हाथीपोल थानाधिकारी लीलाराम, धानमंडी सीआई सुबोध जांगिड़ व स्पेशल टीम प्रभारी देवेन्द्र देवल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घंटाघर थाना क्षेत्र में मोती चौहट्टा करजाली हाउस स्थित दो दफ्तरों में कार्रवाई की गई. यहां से 1 करोड़ 21 लाख 40 हजार रुपए बरामद किए गए.
1 करोड़ 44 लाख 30 हजार रुपए बरामद
वहीं दूसरी कार्रवाई में सूचना के आधार पर शहर के ही मोती चौहट्टा कोहिनूर कॉम्लेक्स स्थित ऑफिस पर कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में से 22 लाख 90 हजार रुपए बरामद किए.