सिवनी मालवा पुलिस द्वारा हत्या करने वाले आरोपी की 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी की गई
धारा – 302 भादवि थाना सिवनी मालवा पुलिस द्वारा हत्या करने वाले आरोपी की 24 घंटे के अंदर की गयी गिरफ्तारी थाना सिवनी मालवा पुलिस द्वारा हत्या करने वाले आरोपी की 24 घंटे के अंदर की गयी गिरफ्तारी दिनांक 05/10/23 को सी0एच0सी0 सिवनी मालवा से अरुण उईके पिता भूरा उर्फ शिवचरण उईके उम्र 20 वर्ष निवासी दुर्गा कालोनी बानापुरा को मृत अवस्था मे ईलाज हेतु लेकर आने की सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर थाना सिवनी मालवा में मर्ग क्रमांक 94/2023 धारा 174 जा0फौ0 पंजीबध्द कर जाँच मे लिया गया। मर्ग जाँच के दौरान मृतक अरूण उईके के परिजन व घटना के साक्षीगण आशीष बरखने, अरुण केवट, पूरन केवट से घटना के संबंध मे पुछताछ की गयी जिनके द्वारा बताया गया की मृतक अरुण उईके की उसके घर के पास में रहने वाले उमेश उईके की पत्नी रीना उईके से अवैध संबंध थे जिस कारण से उसका घर पर आना जाना था। घटना दिनांक को मृतक अरूण उईके आरोपी उमेश उईके के घर पर उपस्थित मिला जिस कारण मृतक अरूण एवं आरोपी उमेश के बीच झगडा हुआ और झगडे में आरोपी उमेश उईके ने मृतक अरूण उईके के साथ डण्डे से मारपीट की थी, जिससे ने आई चोटो से अरुण उईके की मृत्यु हो गयी। जिस पर थाना सिवनी मालवा में आरोपी उमेश उईके के विरूध्द अपराध क्रमांक 559/23 धारा 302 भा0द0वि0 पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया एवं उनके निर्देशन में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती के नेतृत्व में टीम का गठन किया जो टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये आरोपी उमेश उईके पिता प्रहलाद उईके नि० दुर्गा कालोनी बनापुरा को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार किया एवं न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती, उनि नरेन्द्र लिल्लौरे, उनि रामेश्वर वर्मा, आरक्षक 598 धर्मेन्द्र राजावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।