मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही प्रशासन ने शक्ति दिखानी शुरू कर दी है. छतरपुर शहर की एक कॉलोनी में मकान को अवैध पटाखा गोदाम बनाने वाले व्यापारी के ठिकाने पर प्रशासन की टीम दबिश दी. मंगलवार की रात करीब 9:30 बजे छापामार कार्रवाई करते हुए 20 लाख रुपये से अधिक कीमत के अवैध पटाखों को जब्त कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.
दरअसल, सागर रोड स्थित राधिका कॉलोनी में अनुराग रावत के मकान में अनिल अग्रवाल नाम का व्यापारी अवैध रूप से पटाखों का गोदाम बनाए हुए था. गोदाम में करीब 200 पेटी पटाखे रखे हुए थे जो कि देशी और चाइनीस हैं.
इस मामले में एसडीएम बालवीर रमन और सीएसपी ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. जिसकी कीमत फिलहाल 20 से 25 लाख रुपये बताई जा रही है. अब टीम पूरे पटाखों की गिनती करते हुए कीमत का सही आकलन लगा पाएगी.