आबकारी उड़नदस्ता टीम द्वारा पिपरिया क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध कारवाई

2 पेटी देशी शराब कुल 110 लीटर कच्ची हाथभट्टी शराब और 1080 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त

नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे एव जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में विशेष आबकारी उड़नदस्ते गठित किये गए, अवैध मदिरा के बिक्री, निर्माण, परिवहन एवं संधारण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी उड़नदस्ता टीम पिपरिया एवं नर्मदापुरम द्वारा पिपरिया क्षेत्र में रायखेड़ी रोड पर अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की । इस दौरान 780 किलो ग्राम लाहन और 80 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 4 प्रकरण कायम किए गए। जप्त सामग्री की अनुमति कीमत 94000/-वृत्त नर्मदापुरम शहर में आबकारी उड़नदस्ता टीम द्वारा सिकलिकर, रायपुर एवं मालाखेड़ी के संदिग्ध स्थलों पर छापामार कार्रवाईकर कुल 2 पेटी देसी शराब, 300 किलोग्राम महुआ लाहान,30 लीटर जप्त कर प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.1(क)के तहत 03 प्रकरण पंजीबद्ध किए गये । जप्त की गई सामग्री की अनुमानित कीमत ₹34000/- है ।कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक नीलेश पवार, सुयश फौजदार कैलाश अखण्डे योगेश महोबिया संतोष ठाकुर, सियाराम पटेलआबकारी मुख्य आरक्षक रामदत्त शर्मा आरक्षक ,विकास लोखंडे, धर्मेंद्र वारंगे, राजा सैनी महिला आरक्षक भावना यादव, तारा पवार प्रगति पंडोले एवं नगर सैनिक मोहन यादव का सराहनीय योगदान रहा.